चेन्नई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख दवा कंपनी, सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मिस्तुबिशी तानाबे फार्मा कॉरपोरेशन के साथ वितरण समझौता किया है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि जापानी कंपनी मित्सुबिशी तानाबे उसके 14 प्रेसक्रिप्सन ब्रांड को वितरित करेगी, जिन्हें उसने इस साल के शुरू में नोवार्टिस फार्मा से अधिग्रहित किया था।
मित्सुबिशी तानाबे इन दवाओं की स्वास्थ्य पेशेवरों को उनके समुचित उपयोग के बारे में जानकारी भी देगी।
सन फार्मा जापान लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रतिनिधि निदेशक इसाओ मुरामासू ने जारी बयान में कहा है, “इस गठबंधन के माध्यम से हम मित्सुबिशी तानाबे फार्मा निगम की विशेष विशेषज्ञता की मदद से जापान में अपने व्यापार के लिए मजबूत नींव तैयार कर सकेंगे। सन फार्मा जापान के बाजार में अपने बिक्री चैनल के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी।”
भारतीय कंपनी ने कहा कि नोवार्टिस से अधिग्रहित किए गए 14 प्रेसक्रिप्सन ब्रांड को जापान की सन फार्मा सब्सिडियरी को अक्टूबर 2016 में हस्तांतरित किए जाएंगे।