आरा, 6 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पशु बाजार में अचानक उच्च क्षमता वाले बिजली के तार गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना में एक दर्जन पशुओं की मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार, गडहनी बाजार में प्रत्येक मंगलवार को पशुओं का बाजार लगता है, जिसमें पालतू पशुओं की खरीद-बिक्री की जाती है। मंगलवार को भारी बारिश के बाद पशु बाजार के बीचो-बीच उच्च क्षमता वाले बिजली तार गिरने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक क्षत्रनिल सिंह ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। घायलों में चार-पांच लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों को आरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक दर्जन पालतू पशुओं की भी मौत हो गई है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तार टूटने का कारण उसका कमजोर होना बताया जा रहा है।