जाग्रेब, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। रूस की मेजबानी में 2018 में होने वाले फीफा विश्व कप के क्वालिफायर राउंड के अपने पहले मैच में क्रोएशिया को तुर्की के साथ ड्रॉ खेलना पड़ा।
मैकसिमिर स्टेडियम में 1-1 से बराबरी पर छूटे इस रोमांचक मैच में दर्शकों की तादाद काफी कम रही।
तीन महीने पहले ही यूरो कप-2016 के दौरान दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्रोएशिया के समर्थक उस मैच को नहीं भूल सकते। यूरो कप के मैच में लुका मोड्रिक ने शानदार गोल कर तुर्की की हार तय की थी।
इस मैच में ज्यादा भीड़ न होने के पीछे क्रोएशिया फुटबाल महासंघ पर लगा दो मैचों का प्रतिबंध मुख्य कारण रहा।
दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ा संघर्ष हुआ। मैच के 44वें मिनट में क्रोएशिया के लिए पेनाल्टी पर इवान रैकिटिक ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी।
हालांकि क्रोएशियाई टीम इस बढ़त को ज्यादा देर तक कायम नहीं रख पाई। पहले हाफ के अतिरिक्त समय में तुर्की के कप्तान हाकान कालहानओग्लु ने 25 मीटर की दूरी से लगाए गए फ्री किक पर गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों की तमाम कोशिशों के बाद कोई गोल नहीं हो सका और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।