मकाउ, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। एशियन टूर के मौजूदा शीर्ष खिलाड़ी भारत के शीर्ष गोल्फर अर्निबान लाहिड़ी महीने होने वाले वेनेटियान मकाउ ओपन में हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
यह टूर्नामेंट मकाउ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 13 से 16 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी।
2015 में एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट विजेता और 2014 में वेनेटियान ओपन खिताब जीतने वाले वाले लाहिड़ी को मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड से कड़ी चुनौती मिलेगी। लाहिड़ी और हेंड मकाउ ओपन में पिछले तीन वर्षो से मुख्य प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरे हैं।
हेंड ने 2013 में तीन शॉट के अंतर से लाहिड़ी को पछाड़ते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। लेकिन अगले ही वर्ष लाहिड़ी बाजी पलटने में कामयाब रहे थे और एक शॉट के अंतर से खिताब अपने नाम किया था।
पिछले वर्ष गोल्फ प्रेमियों को लाहिड़ी और हेंड के बीच लगातार तीसरी बार खिताब के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन हेंड ने आखिरी दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ खिताब हासिल किया, बल्कि वह इस टूर्नामेंट को दो बार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने।
इससे पहले चीन के झांग लियान वेई ने 2001 और 2002 में दो बार मकाउ ओपन खिताब अपने नाम किया था।
लाहिड़ी ने कहा, “स्कॉट और मैं कोर्स के अंदर और बाहर काफी अच्छे मित्र हैं। हम दोनों मकाउ में हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। स्कॉट ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था। मुझे उम्मीद है कि मैं इस बार अच्छा स्कोर कर पाऊंगा।”
उन्होंने कहा, “हम दोनों में पिछले दो वर्षो से कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है और मुझे उम्मीद है कि इस साल भी यह जारी रहेगी। मेरा यह सत्र अच्छा रहा है और कुछ अच्छे परिणाम मेरे खाते में रहे हैं। लेकिन मकाउ ओपन में जीतना काफी अच्छा होगा। मैं हेंड की बराबरी कर सकूंगा।”