मुंबई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने गैर परिवर्तनीय ऋणपत्र (डिबेंचर) से 30 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जिसकी अवधि 5-10 साल है।
कंपनी ने नियामक में दाखिल अपनी रपट में यह जानकारी दी।
रिलायंस कैपिटल के निदेशक और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम घोष ने कहा, “इस निधि का इस्तेमाल कंपनी मौजूदा उधारी को बढ़ाने और उधारी कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए करेगी।”