मास्को, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। रूस पैरालम्पिक समिति (आरपीसी) के अध्यक्ष व्लादिमिर लुकिन ने कहा है कि रियो पैरालम्पिक-2016 से प्रतिबंधित किए गए खिलाड़ियों को मुआवजा देने का मुद्दा बेतुका है।
अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) ने सात सितंबर से ब्राजील के महानगर रियो डी जनेरियो में शुरू हो रहे पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने से रूस पर पूर्ण प्रतिंबध लगा दिया है।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, लुकिन ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) की कार्यकारी समिति ने आज अपने सत्र में वित्तीय महत्व के बारे में चर्चा की लेकिन कोई ठोस फैसला अभी तक नहीं लिया गया है।”
उन्होंने कहा, “क्या हम यहां अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति से वित्तीय मुआवजे की बात कर रहे हैं? यह मुद्दा कभी उठाया नहीं गया, यह बेतुका है।”
सात अगस्त को आईपीसी ने रूस की पैरालम्पिक टीम को रियो पैरालम्पिक खेलों से प्रतिबंधित करने का फैसला लिया था।
आईपीसी ने यह फैसला विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की रिपोर्ट में रूस के खिलाड़ियों का नाम आने के बाद लिया था।