मोंटेरियल, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने पिछले 15 वर्षो के दौरान शोध कार्यो पर सात करोड़ डालर खर्च किए हैं।
वाडा ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है।
समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार वाडा ने अकेले रूस में डोपिंग गतिविधियों पर नजर रखने वाली स्वतंत्र समिति पर ही 15 लाख 91 हजार डॉलर खर्च किए।
वाडा ने शनिवार को वर्ष 2015 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है, “2001 से वाडा ने विभिन्न सरकारों, अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) और अन्य हितधारकों से मिले फंड में से 6.8 करोड़ से अधिक राशि वैज्ञानिक अनुसंधान पर खर्च किए।”
उल्लेखनीय है कि कनाडा के कानून विशेषज्ञ रिचर्ड मैक्लारेन के नेतृत्व में वाडा के स्वतंत्र आयोग ने रूस में डोपिंग गतिविधियों की जांच के बाद रूस पर समस्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित किए जाने की सिफारिश की थी।