न्यूयॉर्क, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। कजाकिस्तान की महिला टेनिस खिलाड़ी यरोस्लाव श्वेदोवा ने शनिवार को वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली।
उन्होंने तीसरे दौर के मुकाबले में चीन की शुआई झांग को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, उनका अगला मुकाबला विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स से होगा। सेरेना ने शनिवार को स्वीडन की जोहाना लार्सन को 6-2, 6-2 से मात देकर अंतिम-16 में जगह बनाई है।
श्वेदोवा ने कोर्ट-5 पर खेले गए मैच के पहले सेट में अपनी प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहीं। उन्होंने दो बार झांग की सर्विस ब्रेक की और एक भी बार ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया।
दूसरे सेट में विश्व की 52वीं वरीयता प्राप्त श्ेवदोवा ने कुछ गलतियां कीं जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा। उन्होंने झांग को इस सेट में ज्यादा अंक हासिल करने के मौके दिए। लेकिन श्वेदोवा ने हार नहीं मानी और विपक्षी खिलाड़ी के दबाव के बाद भी वह तीन बार उनकी सर्विस तोड़ने में कामयाब रही।
महिला एकल वर्ग के अन्य मुकाबलों में स्पेन की कार्ला सुआरेज नैवरो ने रूस की एलेना वेस्निना को 6-4, 6-3 से मात दी।
वहीं एक अन्य मैच में पांचवीं वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप ने हंगरी की शीर्ष खिलाड़ी टिमीया बाबोस को 6-1, 2-6, 6-4 से मात दी।
पोलैंड की स्टार खिलाड़ी एग्निएस्का रादवांस्का ने फ्रांस की कारोलिना गार्सिया को 6-2, 6-3 से हराया। क्रोएशिया की एना कोंझु ने अमेरिका की वारवारा लेपचेंको को 6-3, 3-6, 6-2 से मात दी।
पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में शनिवार को अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने 11वें वरीय स्पेन के डेविड फेरर को 7-6 (7-3), 6-2, 6-3 से हराते हुए चौथे दौर में जगह बनाई।
2009 में खिताब अपने नाम करने वाले पोटरो का अगला मुकाबला आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा जिन्होंने स्पेन के पाब्लो कारेनो बाउस्टा को 1-6, 6-4, 6-4, 7-5 से मात दी।