जोधपुर पुलिस की एक टीम यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू से पूछताछ करने के लिए रवाना हो गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
इस बीच, जोधपुर में आसाराम के समर्थकों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की है। एक अधिकारी ने बताया कि जोधपुर स्थित आसाराम के आश्रम के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ जाने की खबरों के बीच शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। घटना से संबंधित गतिविधियों को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों पर कुछ समर्थकों ने हमला भी किया है।
16 वर्षीया लड़की ने आसाराम के खिलाफ जोधपुर स्थित उनके आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। 20 अगस्त को लगाए गए इस आरोप में ही वह गिरफ्तारी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने हालांकि, इस आरोप का खंडन किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसाराम की होने वाली गिरफ्तारी की खबर के बीच उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि आसाराम के आश्रम के बाहर उनके समर्थकों ने शनिवार सुबह कुछ मीडियाकर्मियों पर हमला भी किया है।
उन्होंने कहा कि आसाराम से पूछताछ के लिए टीम निकल चुकी है और इसके बाद संभवत: उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, हमें वहां स्थिति आगे नियंत्रण के बाहर होने की आशंका है। उनके समर्थक हंगामा कर सकते हैं। इसलिए हमने आश्रम के नजदीक और जोधपुर के अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
अधिकारी ने बताया कि राजस्थान आर्म्ड कांस्टाबुलरी (आरएसी) की बटालियन को वहां तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि हम घटनास्थल को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसाराम को हिरासत में लेने के बाद जोधपुर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बाद गिरफ्तार किया जा सकता है।
आसाराम के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर जोधपुर पुलिस ने 30 अगस्त तक उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भेजा था, लेकिन वह तय समयसीमा के अंदर पुलिस के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद जोधपुर पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए रवाना हो गई।