नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे दिल्ली पुस्तक मेले का रविवार को आखिरी दिन होगा। ऐसे में कई स्टॉलों पर किताबों पर भारी छूट पेश की जा रही है।
अंतिम दिन मेले में नुक्कड़ नाटक व कठपुतली शो आयोजित किए जाएंगे। शनिवार को मेले में काफी चहल-पहल रही। कुछ पुस्तक प्रेमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब खरीदते नजर आए तो किसी का रुझान स्वामी विवेकानंद के साहित्य की ओर रहा।
दिल्ली के प्रगति मैदान में यह पुस्तक मेला 27 अगस्त को शुरू हुआ था और इस 22वें पुस्तक मेले का रविवार आखिरी दिन होगा।
मेला समाप्ति की ओर होने से कई स्टॉलों पर भारी छूट पेश की जा रही है। मेले में शनिवार को भारतीय ज्ञानपीठ की ओर से काव्य पाठ का आयोजन किया गया।
न्यू फ्रेंडस कॉलोनी से आई ज्योति ने कहा, “इस बार के मेले में मुझे सस्ती किताबों का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया। मैं अगले साल मेले का इंतजार करूंगी।”