नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। रीन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो का आयोजन 7 से 9 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में किया जा रहा है। निमार्ताओं और सेवा प्रदाताओं को एक ही मंच पर लाने वाले इस एक्सपो में 650 से ज्यादा कम्पनियां हिस्सा लेंगी। वर्ष 2022 तक नवीकरणीय उर्जा की क्षमता को चैगुना करके 175 गीगावॉट तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। रीन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो का आयोजन 7 से 9 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में किया जा रहा है। निमार्ताओं और सेवा प्रदाताओं को एक ही मंच पर लाने वाले इस एक्सपो में 650 से ज्यादा कम्पनियां हिस्सा लेंगी। वर्ष 2022 तक नवीकरणीय उर्जा की क्षमता को चैगुना करके 175 गीगावॉट तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
एक्सपो एक ऐसा मंच है जिसमें भारत के पर्यावरण संरक्षण से जुड़े समुदाय के सदस्यों के अलावा विदेशी प्रतिनिधि भी उद्योग जगत के रुझानों, चुनौतियों, बाजार के दृष्टिकोण एवं भारतीय विनियामक ढांचे पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम अक्षय ऊर्जा के संसाधनों, उनके प्रयोगों पर प्रकाश डालेगा, नए उत्पादों के लॉन्च, इस क्षेत्र से जुड़े नवाचार के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगा।
यूबीएम इंडिया ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेन्टर में रीन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो के दसवें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। एक्सपो में जापान, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ताईवान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, मलेशिया, नीदरलैंड्स, इजरायल, जर्मनी, स्पेन, सिंगापुर, बेल्जियम हिस्सा लेंगे।
इसे भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड, सोलर एनर्जी कोरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नेशनल इंटीट्यूट ऑफ विंड एनर्जी का समर्थन प्राप्त होगा। इसके अलावा इंडो जर्मन एनर्जी फोरम एवं ब्लूमबर्ग न्यू एनर्जी फाइनेन्स के माध्यम से इसे अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मिलेगा।
एक्सपो में 650 से ज्यादा कम्पनियां हिस्सा लेंगी। एक्सपो के दौरान ‘रीन्यूएबल्स सर्जिग अहेड’ विषय पर तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इन सत्रों के दौरान कई अन्य विषयों पर चर्चा सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में दुनिया भर से उद्योग जगत के प्रख्यात प्रवक्ता हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘क्लीनटेक एवं नव्यकरणी क्षेत्र : उद्यमियों के लिए परिवेश’ विषय पर एक पैनल चर्चा के साथ होगी। इसके बाद कारोबार योजनाओं पर सर्वश्रेष्ठ विचार प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
यूबीएम इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास ने कहा, “भारत ऊर्जा की मांग की दृष्टि से तीव्र एवं स्थायी विकास के लिए तैयार है। हर घर तक बिजली पहुंचाने की भारत सरकार की योजना के तहत 2022 तक नवीकरणीय उर्जा की क्षमता को चैगुना करके 175 गीगावॉट तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। भारत में दुनिया की 18 फीसदी आबादी है, जिसमें से केवल 6 फीसदी ही प्राथमिक ऊर्जा का इस्तेमाल करती है। साल 2000 के बाद भारत का ऊर्जा उपभोग लगभग दोगुना हो गया है और आने वाले समय में इसके और तेजी से बढ़ने की सम्भावना है। एक सशक्त प्रणाली समय की मांग है और यूबीएम इंडिया इसी दृष्टिकोण को साकार करने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा, भारत में निवेशकों को आकर्षित करेगा, तथा ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत उत्पादन संयंत्रों की स्थापना को बढ़ावा देगा।”