लखनऊ, 31 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उप्र सरकार राज्य में माइक्रोमैक्स और ओप्पो मोबाइल कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कराने में पूरी तल्लीनता से जुटती दिख रही है।
लखनऊ, 31 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उप्र सरकार राज्य में माइक्रोमैक्स और ओप्पो मोबाइल कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कराने में पूरी तल्लीनता से जुटती दिख रही है।
यही कारण है कि सूबे के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में लगभग 17 एकड़ जमीन पर माइक्रोमैक्स मोबाइल मैन्युफैक्चर्स कंपनी तथा लगभग 150 एकड़ जमीन पर चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो मैन्युफैक्चर्स कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कराने के लिए आवश्यक सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि इन कंपनियों की यूनिट स्थापित होने से माइक्रोमैक्स मोबाइल मैन्युफैक्चर्स से प्रदेश के लगभग 5 हजार लोगों तथा ओप्पो मोबाइल मैन्युफैक्चर्स से प्रदेश के लगभग 30 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा तथा इतने ही लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।
मुख्य सचिव बुधवार को अपने कार्यालय में माइक्रोमैक्स एवं ओप्पो मोबाइल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गेट्रर नोएडा में माइक्रोमैक्स द्वारा 210 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में माइक्रोमैक्स को शीघ्र पूंजी निवेश करने के लिए मुख्यमंत्री ने नियमानुसार आवश्यक जमीन का आवंटन पत्र प्रदान कर दिया है।
सिंघल ने बताया कि ओप्पो मोबाइल मैन्युफैक्चर्स कंपनी ने आगामी 3 वर्षो में 5 करोड़ प्रतिवर्ष क्षमतायुक्त उत्पादन का कार्य शुरू कराने के लक्ष्य से संबंधित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है।
उन्होंने बताया कि ओप्पो मोबाइल की नोएडा में पूर्व से ही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित है। उन्होंने जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ओप्पो मोबाइल के वरिष्ठ अधिकारियों को कल ही साइट विजिट कराकर आवश्यक जानकारी संबंधित कंपनी को उपलब्ध करा दी जाए।
वार्ता में प्रमुख सचिव, आईटी संजीव सरन, स्टाफ आफिसर, मुख्य सचिव भुवनेश कुमार, विशेष सचिव, आईटी भूपेंद्र चौधरी, सीईओ ग्रेटर नोएडा दीपक अग्रवाल के अतिरिक्त माइक्रोमैक्स कंपनी के को-फाउंडर राजेश अग्रवाल एवं हेड कामर्शियल राकेश गुप्ता तथा ओप्पो मोबाइल कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ऐरिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक जीना उपस्थित थे।