जयपुर, 31 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को मंत्रालयिक भवन में महात्मा गांधी नरेगा ज्योति त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया। यह अंक मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान पर केन्द्रित है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी नरेगा ज्योति के इस अंक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से राज्य भर में करवाये गये कार्यो का आकर्षक ढंग से सचित्र प्रस्तुतीकरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि पत्रिका में प्रकाशित सामग्री इस वर्ष मुख्यमंत्री जल स्वालवम्बन अभियान के अन्तर्गत करवाये जाने वाले कार्यो में और अधिक जन भागीदारी बढ़ाने में सहायक होगी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी, महात्मा गांधी नरेगा योजना के आयुक्त रोहित कुमार, जल ग्रहण विभाग के आयुक्त श्री अनुराग भार्गव, महात्मा गांधी नरेगा के अतिरिक्त आयुक्त शाहिन अली सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।