नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। भारत का लक्ष्य 9-10 फीसदी विकास दर का होना चाहिए और इसके लिए निजी क्षेत्र को भी सरकार द्वारा बढ़ावा देना चाहिए। यह बात नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने यहां बुधवार को कही।
कांत ने सियाम (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स) के सालाना आयोजन में कहा, “हमारा लक्ष्य 9-10 फीसदी विकास दर पर होना चाहिए। हमें विकास के लिए देश की मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है। न सिर्फ सरकार की तरफ से, बल्कि निजी क्षेत्र की भी तरफ से वाहन उद्योग की अगुवाई में अपनी मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है।”
कांत ने कहा कि सरकार विकास को बढ़ावा देने के लिए अपने संसाधनों के माध्यम से कई प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “सड़कों के निर्माण में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि कुल सड़कों की परियोजनाओं में 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।”