नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। मैजिकब्रिक्सडॉटकॉम ने बुधवार को ‘प्रोपवर्थ’ के साथ ही कई नई सेवाएं लांच करने की घोषणा की। इनसे संपत्ति खरीदने वाले ग्राहकों को काफी मदद मिलेगी। इन नई सेवाओं से संपत्ति से जुड़े निर्णयों को लेने में लोगों को मदद देगी और इसमें पारदर्शिता बढ़ेगी।
मैजिकब्रिक्सडॉटकॉम की नवीनतम पेशकश में प्रोपवर्थ, एडवाइज, मैजिकब्रिक्स फोरम और एमबी प्रीमियम हैं, जो मकान खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाने में मददगार साबित होंगी।
मैजिकब्रिक्सडॉटकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर पई ने कहा, “हमने एमबी (मैजिक ब्रिक्स) को भारत का सबसे विशाल एवं सफल सम्पदा बाजार बनाया है। हमें इस बात की खुशी है कि ग्राहक अब सम्पत्ति के लेनदेन के समय एमबी को अपनी पहली पसंद बनाने लगे हैं। हमने अब उत्पादों की एक विषद श्रृंखला लांच की है जिससे ग्राहकों को खरीद प्रक्रिया के विभिन्न स्तरों पर काफी मदद मिल सकेगी।”
पई ने कहा, “इनमें से प्रत्येक सेवा किसी भी ग्राहक को खरीद के क्रम में हर प्रमुख क्षेत्र के बारे में विशिष्ट तौर पर जानकारी देगी। प्रोपवर्थ, एडवाइज, फोरम और एमबी प्रीमियम लांच करने के मकसद के बारे में उन्होंने बताया कि मकान खरीदते समय हर कदम पर ग्राहक को अनुभव मिलेगा। जैसे, किसी सम्पत्ति की पारदर्शी कीमत के बारे में जानकारी हासिल करने, सम्पत्ति के बारे में उठने वाले सवालों पर चर्चा करने के लिए तथा प्रीमियम पर्सनलाइज्ड पेड सर्विसेज देने के लिए। हमारा मानना है कि इस प्रकार के कदम ग्राहक को बेहतर सूचना आधार प्रदान कर सशक्त करेंगे।”