नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। ऑक्शन हाउस सैफरोनॉर्ट्स आधुनिक भारतीय कलाकार अकबर पदमसी तथा वी.एस.गायतोंडे की कलाकृतियों की नीलामी करेगा।
नीलामी यहां आठ सितंबर को लीला पैलेस होटल में होगी, जिसमें 87 कलाकृतियां होंगी, जिनकी बिक्री 62 करोड़ रुपये से 88 करोड़ रुपये में की जाएगी।
बिक्री का केंद्र आधुनिक भारत की कला है, स्वतंत्रता के बाद जब भारत के प्रमुख कलाकारों ने अपनी सबसे बेहतरीन पेंटिंग बनाई।
पद्मसी का ‘ग्रीक लैंडस्केप’ भारतीय आधुनिकतावाद का एक प्रतीक है, जिसकी नीलामी सात करोड़ से नौ करोड़ रुपये के बीच होगी।
गायतोंडे का अनटाइटल्ड (1970) कैनवास पर एक तैल चित्र है, जिसे उन्होंने तब बनाया था, जब उन्होंने एब्सट्रैक्ट पेंटिंग की तरफ रुख किया था और इसकी नीलामी 10-15 करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है।
नीलामी में ए.ए.राईबा, जी.एम.सोलेगांवकर, ईला पाल, प्रोदोश दासगुप्ता तथा जैकब इप्सिटन की कलाकृतियां भी पेश की जाएंगी।