नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व मिडफील्डर मार्कस तेबार रामिरो के साथ करार किया। क्लब ने बुधवार को कहा कि रामिरो लीग के आगामी तीसरे संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं।
30 वर्षीय मिडफील्डर इससे पहले स्पेन के ही एक अन्य क्लब यू. ई. लागोस्तेरा से जुड़े थे। रामिरो ने अपने करियर की शुरुआत रियल मेड्रिड के साथ की थी।
डायनामोज से जुड़ने वर रामिरो ने कहा, “मैं अपने करियर की इस नई पारी को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं दिल्ली डायनामोज एफसी की ओर से मैदान पर उतरने के लिए बेताब हूं। मुझे यकीन है कि आईएसएल मेरे लिए एक शानदार अनुभव साबित होगा और मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। अपनी टीम के लिए इस सीजन के खिताब पर कब्जा करना ही मेरा मकसद होगा।”
क्लब के प्रमुख कोच गियानलुका के बारे में रामिरो ने कहा कि “मैं कोच गियानलुका से काफी कुछ सीखना चाहूंगा। उनके पास बेशुमार अनुभव है। मैं उनके और पूरी टीम के साथ मिलकर दमदार प्रदर्शन करने को बेकरार हूं।”