इस परीक्षण के दौरान ‘आरएसी इंटेलीबस’ साउथ पर्थ एसप्लेनेड में यात्रा के लिए उतरी। यह यातायात, पार्किं ग में खड़ी कारों, साइकिल चालकों और पैदल यात्रियों से दो-चार होते हुए चली।
आरएसी समूह के मुख्य कार्यकारी टेरी एग्न्यू ने बताया कि वह उम्मीद करते हैं कि चालक रहित वाहन परिवहन व्यवस्था का अभिन्न अंग बन सकता है।
चालक रहित ट्रकों का इस्तेमाल पहले से ही रियो टिंटो जैसी खनन कंपनियों में हो रहा है। कई कंपनियां चालक रहित कारें भी बना रही हैं, पर अभी इनका इस्तेमाल यातायात में नहीं हुआ है।