मिस्र के निवेश मन्त्रालय, तक्नोलौजीकल मन्त्रालय और सम्पर्क व सूचना मन्त्रालयों ने यह रोक लगाई है, जिनके दिए लायसेंस पर ही यह चैनल मिस्र में काम कर रहा था।
इससे पहले मन्त्रिमण्डल की बैठक में यह बताया गया कि इस टेलीविजन चैनल की गतिविधियों से देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा हो रहा है। राष्ट्रपति मुहम्मद मुरसी को सत्ताच्युत किए जाने के बाद सत्ता में आए लोग कतर के इस टेलीविजन चैनल के द्वारा देश में घटी घटनाओं पर व्यक्त की गई प्रतिक्रियाओं को पूर्वाग्रहों से ग्रस्त बताते हैं।