नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को पूर्व सांसद और राज्यपाल ए. आर. किदवई के निधन पर शोक जताया।
किदवई के बेटे मोनिस किदवई को भेजे अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “एक सम्मानित सहयोगी और लंबे समय तक तक अच्छे दोस्त रहे ए. आर. किदवई के निधन की खबर सुन कर दुख हुआ।”
उन्होंने कहा, “एक स्वतंत्रता सेनानी, उत्कृष्ट सांसद और प्रशासक रहे किदवई ने बिहार, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल समेत विभिन्न क्षमताओं में देश की सेवा की। “
राष्ट्रपति ने कहा, “देश ने एक सम्मानित नेता को खो दिया है। देश के प्रति उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।”
किदवाई का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया था। उनके दो बेटे और चार बेटियां हैं। वह 96 वर्ष के थे।