मास्को, 25 अगस्त (आईएएनएस)। रूसी पैरालम्पिक समिति के प्रमुख ब्लादिमीर लुकिन ने कहा है कि रूस के सभी 266 पैरालम्पिक एथलीट यूरोपीय मानवाधिकार अदालत में व्यक्तिगत शिकायत दर्ज कराते हुए 2016 पैरालम्पिक खेलों से निकाले जाने सम्बंधी अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) के फैसले को चुनौती देंगे।
2016 पैरालम्पिक खेलों का आयोजन रियो डी जनेरियो में सात से 18 सितम्बर तक होना है। इसी स्थान पर हाल ही में 31वें ओलम्पिक खेलों का समापन हुआ है।
लुकिन ने कहा, “हम चाहते हैं कि यूरोपीय मानवाधिकार अदालत व्यक्तिगत रूप से हर एथलीट की शिकायत पर विचार करे। हम मानते हैं कि हम बिल्कुल निर्दोष हैं।”
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विश्व की सबसे बड़ी खेल अदालत-द कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने रूसी पैरालम्पिक समिति (आरपीसी) की उस अपील को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने रूस को पैरालम्पिक खेलों से हटाए जाने सम्बंधी अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) के फैसले को चुनौती दी थी।
आईपीसी ने सात अगस्त को अपने फैसले में रूस को 7 से 18 सितम्बर तक होने वाले पैरालम्पिक खेलो में हिस्सा लेने से रोक दिया था। इसके बाद रूस ने यूरोपीय अदालत जाने का फैसला किया थ।
5 से 21 अगस्त तक हुए 31वें ओलम्पिक खेलों में भी रूस के कई एथलीट हिस्सा नहीं ले सके थे। इन सब पर डोपिंग का आरोप है।