पणजी, 18 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर यह सुनिश्चित चाहते हैं कि जब ब्रिक्स के प्रमुख दुनिया के तमाम मुद्दों पर चर्चा में जुटे हों, तब उनकी पत्नियों को वैश्विक राजनीति से इतर खुश रहने के मौके मिले।
दिल्ली में बुधवार को पारसेकर ने आईएएनएस से कहा कि वे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारियों से अवगत करा रहे थे। ब्रिक्स-ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका – बैठक के दौरान उन्होंने दो दिवसीय प्रथम महिलाओं के गोवा के भ्रमण को शामिल करने पर भी जोर दिया।
पारसेकर ने कहा, “राज्य नेताओं की पत्नियों को गोवा के दर्शनीय स्थलों की यात्रा पर ले जाना चाहता है। इस कार्यक्रम में गोवा की संस्कृति को भी दिखाया जाएगा, जो उनके लिए आयोजित किया जाएगा। ”
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अक्टूबर में दक्षिण गोवा में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री गणमान्य व्यक्तियों के लिए एक रात्रिभोज आयोजित करने के लिए पैरवी कर रहे हैं।
पारसेकर ने कहा, “हम ऐसी योजना बना रहे हैं जिससे यह सभी प्रतिनिधियों के लिए यादगार मौका बन जाए। सुषमा स्वराज से बात करते हुए मैंने राज्य की तरफ से एक रात्रिभोज आयोजित करने पर जोर दिया। “
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक के दौरान हमने सुरक्षाकर्मियों के लिए ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट, अतिरिक्त सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और मोबाइल जैमर की मांग की।
पारसेकर ने कहा, “हमने गोवा की स्थिति और शिखर सम्मेलन के लिए हमने जो अब तक तैयारियां की हैं, उससे अवगत कराया और क्या क्या हम योजना बना रहे हैं उसके बारे में बताया। सुरक्षा की दृष्टि से, हमने बुलेट प्रूफ जैकेट, मोबाइल जैमरों और केंद्रीय और खुफिया मदद की अतिरिक्त जरूरत की भी बात की।”