पोर्ट ऑफ स्पेन, 18 अगस्त (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल मैदान पर चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पारी शुरू करने का फैसला किया। पोर्ट ऑफ स्पेन में बीते दो दिनों से हुई लगातार बारिश से आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच शुरू होने में करीब आधे घंटे की देरी हुई।
चार मैचों की श्रृंखला पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम यह मैच जीतकर आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर स्थान पक्का करना चाहेगी।
कैरेबियाई टीम में देवेंद्र बीशू को अल्जारी जोसेफ की जगह वापस बुलाया गया है। वहीं भारतीय टीम में शिखर धवन की जगह मुरली विजय को लाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा बाहर हो गए हैं।
टीमें -:
वेस्टइंडीज – जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, मालर्न सैमुअल्स, जर्मेन ब्लैकवुड, रॉस्टन चेस, देवेंद्र बीशू, शेनन गाब्रिएल, लियोन जॉनसन, शेन डाउरिच, मिगुएल कमिंस।
भारत – विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, इशांत शर्मा।