Sunday , 29 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रियो ओलम्पिक (एथलेटिक्स) : 100 मीटर बाधा दौड़ में अमेरिका का क्वीन स्वीप

रियो ओलम्पिक (एथलेटिक्स) : 100 मीटर बाधा दौड़ में अमेरिका का क्वीन स्वीप

रियो डी जनेरियो, 18 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी महिलाओं ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर बाधा दौड़ में क्लीन स्वीप किया।

इस स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिका की ब्रियाना रोलिंस ने 12.48 सेकेंड के साथ जीता जबकि उनकी हमवतन निया अली ने 12.59 सेकेंड के साथ रजत और अमेरिका की ही क्रिस्टी कास्टलिन ने 12.61 सेकेंड के साथ कांस्य जीता।

इस स्पर्धा के फाइनल में ब्रिटेन की दो बहनें-सिंडी ओफीली और टिफानी पोर्टर भी पहुंची थीं लेकिन इनके हाथ कुछ नहीं लगा। यह अलग बात है कि इन बहनों ने फाइनल में हिस्सा लेकर एक रोचक कीर्तिमान स्थापित किया।

रियो ओलम्पिक (एथलेटिक्स) : 100 मीटर बाधा दौड़ में अमेरिका का क्वीन स्वीप Reviewed by on . रियो डी जनेरियो, 18 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी महिलाओं ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर बाधा दौड़ में क्लीन स्वीप किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिका रियो डी जनेरियो, 18 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी महिलाओं ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर बाधा दौड़ में क्लीन स्वीप किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिका Rating:
scroll to top