इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, इस अनुपात ने स्विस ट्रेनों को यूरोप में सर्वाधिक बार इस्तेमाल होने वाली ट्रेनों में शामिल कर दिया है। वहीं, दूसरे स्थान हासिल करने वाली लक्समबर्ग ट्रेनों का उपयोग 40 बार किया गया।
इस सूची में इसके बाद डेनमार्क (34), ऑस्ट्रिया (29), ब्रिटेन (26) और जर्मनी (25) का स्थान रहा। वैश्विक तौर पर केवल जापान में पिछले साल प्रति व्यक्ति द्वारा औसतन 72 बार ट्रेनों का उपयोग किया गया।
वहीं, प्रति व्यक्ति द्वारा दूरी तय करने के लिहाज से स्विटजरलैंड पहले स्थान पर रहा, जहां 2015 में प्रति व्यक्ति ने 2,277 किलोमीटर की यात्रा तय की।
जापान में प्रति व्यक्ति द्वारा 2,052 किलोमीटर, ऑस्ट्रिया में 1,362 किलोमीटर, फ्रांस में 1,252 किलोमीटर और डेनमार्क में 1,057 किलोमीटर दूरी तय की गई।