ईरान के टेलीविजन चैनल ‘प्रेस टीवी’ ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी के हवाले से बताया, “सीरिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस-ईरान का सहयोग सामरिक है और हम इस क्षेत्र में क्षमता और योग्यता का आदान-प्रदान कर रहे हैं।”
यह टिप्पणी रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए उस बयान के बाद की गई, जिसमें बताया गया कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों और अन्य लड़ाकों पर हमले के लिए रूसी लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी ईरानी शहर हमदान में स्थित एयरबेस का इस्तेमाल किया है।