Monday , 30 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » रूस ने ईरानी हवाईअड्डे से सीरिया में आतंकी ठिकानों पर हमले किए

रूस ने ईरानी हवाईअड्डे से सीरिया में आतंकी ठिकानों पर हमले किए

मंत्रालय के बयान के अनुसार, 16 अगस्त को टीयू-22एम 3 लंबी दूरी के बमवर्षको और एसयू-34 बमवर्षकों ने ईरान के हमदान से उड़ान भरी और अलेप्पो, इदलिब और दियर एज-जोर प्रांतों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) और नुसरा फ्रंट को लक्षित कर हवाई हमले किए।

बयान में कहा गया कि सीरिया के हेमइमिम एयरबेस के एसयू-30 सीएम और एसयू-35 एस लड़ाकू विमानों ने इस अभियान को कवर दिया।

रूस ने ईरानी हवाईअड्डे से सीरिया में आतंकी ठिकानों पर हमले किए Reviewed by on . मंत्रालय के बयान के अनुसार, 16 अगस्त को टीयू-22एम 3 लंबी दूरी के बमवर्षको और एसयू-34 बमवर्षकों ने ईरान के हमदान से उड़ान भरी और अलेप्पो, इदलिब और दियर एज-जोर प् मंत्रालय के बयान के अनुसार, 16 अगस्त को टीयू-22एम 3 लंबी दूरी के बमवर्षको और एसयू-34 बमवर्षकों ने ईरान के हमदान से उड़ान भरी और अलेप्पो, इदलिब और दियर एज-जोर प् Rating:
scroll to top