रियो डी जनेरियो, 17 अगस्त (आईएएनएस)। स्वीडन की महिला फुटबाल टीम ने यहां ब्राजील को सेमीफाइनल मुकाबले में मात देकर रियो ओलम्पिक में महिलाओं की फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
रियो डी जनेरियो, 17 अगस्त (आईएएनएस)। स्वीडन की महिला फुटबाल टीम ने यहां ब्राजील को सेमीफाइनल मुकाबले में मात देकर रियो ओलम्पिक में महिलाओं की फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, स्वीडन ने ब्राजील को मंगलवार को माराकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में 4-3 से मात दी।
इस मैच को देखने आए 66,000 लोगों को काफी रोमांचित देखा गया।
फुटबाल में ग्रुप स्तर पर हुए मुकाबले में ब्राजील से 5-1 से हार का सामना करने वाली स्वीडन की टीम ने अपना बदला लेते हुए मेजबान टीम को मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
इस मुकाबले में स्वीडन की गोलकीपर हेडविग लिंडाहल ने काफी अहम भूमिका निभाते हुए ब्राजील की ओर से किए गए कुछ गोल लक्ष्य तक पहुंचने ही नहीं दिए।
स्वीडन की टीम ने उलटफेर करते हुए पहली बार ओलम्पिक खेलों की फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया है।