Friday , 4 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन : खदान में आग, 12 मरे

चीन : खदान में आग, 12 मरे

बीजिंग, 17 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। पश्चिमोत्तर चीन में मंगलवार शाम को एक चूना पत्थर खदान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई।

बीजिंग, 17 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। पश्चिमोत्तर चीन में मंगलवार शाम को एक चूना पत्थर खदान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई।

इसमें बचाव दल के तीन लोग भी शामिल हैं।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गांसू प्रांत के झांगी शहर की एक खदान में शाम 4.15 बजे लगी। इस आग में नौ कर्मी फंस गए थे।

घटना की सूचना के बाद अग्निशमन और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। खदान में फंसे कर्मियों को बुधवार सुबह 4.06 बजे तक निकाला गया।

वहीं, तीन बचाव दल कर्मी इस अभियान के दौरान बेहोश हो गए और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह खदान जियुक्वान आयरन एंड स्टील ग्रुप (जेआईएससीओ) द्वारा संचालित है।

चीन : खदान में आग, 12 मरे Reviewed by on . बीजिंग, 17 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। पश्चिमोत्तर चीन में मंगलवार शाम को एक चूना पत्थर खदान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई। बीजिंग, 17 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हु बीजिंग, 17 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। पश्चिमोत्तर चीन में मंगलवार शाम को एक चूना पत्थर खदान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई। बीजिंग, 17 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हु Rating:
scroll to top