रियो डी जनेरियो, 17 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मंगलवार (भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह) को चीनी प्रतिद्वंद्वी यिहान वांग पर जीत के साथ रियो ओलम्पिक के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने पूर्व विश्व विजेता और 2012 के लंदन ओलम्पिक में रजत जीतने वाली वांग को 22-20, 21-19 से हराया। यह मैच 54 मिनट तक चला।
अगले दौर में सिंधु का सामना जापान की निजोमी ओकुहारा और अकाने यामागुची के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगा। दूसरे सेमीफाइल में स्पेन की कैरोलिना मारिन और चीन की ली जुईरेई भिड़ेंगी।
इस कठिन मुकाबले में जीत के साथ सिंधु ने यह सुनिश्चित करने की ओर से एक बड़ा कदम बढ़ाया है कि भारत को 1992 के बाद पहली बार ओलम्पिक से बैडमिंटन में खाली हाथ नहीं लौटना होगा।
पुरुष वर्ग मे भी भारत के लिए पदक की उम्मीदें हैं क्योकि किदाम्बी श्रीकांत एकल मुकाबले के क्वार्टर फाइलन में पहुंच चुके हैं।