नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के बाहरी इलाके में एक 22 वर्षीय महिला का शव पाया गया है। संदेह है कि महिला की हत्या की गई है।
नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के बाहरी इलाके में एक 22 वर्षीय महिला का शव पाया गया है। संदेह है कि महिला की हत्या की गई है।
शव के सिर पर चोट का निशान है और उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि सोमवार सुबह लगभग आठ बजे एक फोन काल आया कि बुध विहार इलाके में एक खाली भूखंड में एक शव पड़ा हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि उसकी हत्या किसी दूसरी जगह की गई और शव को लाकर इस स्थान पर फेंक दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।