स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अभी जो अनुमान लगाया गया है, उसके अनुसार 2028 में भारत की आबादी 1.454 अरब होगी जबकि उस समय चीन की आबादी 1.452 अरब होगी। आजाद ने इस अनुमान के आधार पर बताया कि भारत की आबादी 2064 में 1.645 अरब तक पहुंच जाने का अनुमान है।