नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने रविवार को एक चलती रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान राम स्वरूप भसीन के रूप में हुई है। वह पांच महीने पहले ही सहायक पुलिस आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “सुबह लगभग छह बजे एक फोन काल आया कि एक व्यक्ति ने तिलक ब्रिज स्टेशन के पास रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।”
अधिकारी ने कहा, “मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट मिला, जिसके बाद उसकी पहचान हुई।”
अधिकारी ने कहा, “सुसाइड नोट में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अपने जीवन से तंग आ गए थे।”
अधिकारी ने कहा, “इसके बाद हमने मृतक के परिवार को फोन किया, जिन्होंने शव की शिनाख्त की।”
जीआरपी अधिकारियों ने यह भी कहा कि उनके परिवार के अनुसार उन्हें आशंका थी कि उनके पेट में कैंसर है, क्योंकि उनपर दवा का असर नहीं हो रहा था।
अधिकारी ने आगे कहा, “वह बगैर किसी को बताए प्रत्येक दिन घर से निकल जाते थे।”
भसीन दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।