Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 साप्ताहिक राशिफल, सिंह राशि वालों पर सितारे मेहरबान रहेंगे | dharmpath.com

Sunday , 13 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खुसुर फुसुर » साप्ताहिक राशिफल, सिंह राशि वालों पर सितारे मेहरबान रहेंगे

साप्ताहिक राशिफल, सिंह राशि वालों पर सितारे मेहरबान रहेंगे

planetsसूर्य देव अपनी राशि में पहुंच गये हैं और सप्ताह के शुरूआत में ही मंगल मिथुन से निकलकर अपनी नीच राशि कर्क में प्रवेश कर रहा है। सितरों की इस बदली हुई स्थिति के कारण सिंह राशि वालों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। मेष राशि वालों को अधिक परिश्रम करना होगा, काम का दबाव बना रहेगा। अन्य राशियों पर भी सितारों की बदली हुई स्थिति का प्रभाव पड़ेगा।

मेष (22 मार्च – 21 अप्रैल)जिम्मेदारियों में वृद्घि होगी जिससे दबाव महसूस करेंगे। घबराएं नहीं मेहनत का मीठा फल मिलेगा। लगन पूर्वक काम कीजिए तारीफ मिलेगी। दोस्तों एवं निकट संबंधियों के सहयोग से अधूरा काम पूरा होगा।

वृष (22 अप्रैल -20 मई)धर्म-कर्म एवं अध्यात्मिक विषयों में रूचि बढ़ेगी। जीवन की सामान्य चिंताओं से निकलकर खुश रहने की कोशिश करें। जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। क्रोध पर नियंत्रण रखिए और परिवार में तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें।

मिथुन (21 मई -20 जून)स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। सलाह है कि अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। अपने लिए भी समय निकालेंगे। प्रॉपर्टी संबंधी किसी मामले में सक्रिय रह सकते हैं।

कर्क (21 जून – 20 जुलाई)व्यक्तिगत जीवन में ही उलझे न रहें। कार्यस्थल पर लोगों से बेहतर संबंध बनाए रखने का प्रयास करें। बजट और आर्थिक मुद्दों को लेकर सोच-विचार करेंगे। काम अधिक करना होगा लेकिन इसका फायदा भी मिलेगा।

सिंह (21 जुलाई -20 अगस्त)यह हफ्ता आपके लिए सुखद और अनुकूल रहने वाला है। कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं जो आपके लिए लाभप्रद रहेगा। आर्थिक मामलों में परेशानी हो सकती है। बजट में कटौती करेंगे। परिवार में आपसी सामंजस्य बनाए रखें।

कन्या (21 अगस्त -21 सितंबर)घर परिवार के मामलों में व्यस्त रहेंगे। घन संबंधी मामले भी हावी रहेंगे। नए लोगों से जान-पहचान होगी लेकिन किसी पुराने रिश्ते में दूरी आ सकती है। कोई खुशख़बरी मिल सकती है।

तुला (22 सितंबर-23 अक्तूबर)मानसिक उथल-पुथल में वृद्घि होगी। व्यस्त रहेंगे। आर्थिक मामलों में संयम से काम लें, बचत और निवेश के बारे में विचार करें। संपत्ति संबंधी मामलों में जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।

वृश्चिक (24 अक्तूबर-22 नवंबर)आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। मानसिक रूप से आप प्रसन्न और संतुष्ट रहेंगे। घूमने-फिरने की योजना बनाएंगे। लोगों से मिलने-जुलने का मौका मिलेगा।

धनु (23 नवंबर-20 दिसंबर)किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचें। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। कार्य क्षेत्र में काम का दबाव एवं तनाव बना रह सकता है। लापरवाही से बचें काम में त्रुटि हो सकती है।

मकर (21 दिसंबर-20 जनवरी)इस हफ्ते कई अच्छे मौके प्राप्त हो सकते हैं। अपने आंख-कान खुले रखें और समय पर तुरंत निर्णय लें, लाभ मिलेगा। लोगों से मेल-जोल बढ़ाएं। पढ़ने-लिखने में रूचि रहेगी। विरोधियों से सावधान रहें।

कुंभ (21 जनवरी-18 फरवरी)यह हफ्ता मिलाजुला रहेगा। शुरूआत में थोड़ी कठिनाई हो सकती हैं लेकिन उत्तरार्द्घ में स्थिति सामान्य हो जाएगी। सगे-संबंधियों एवं पारिवारिक मुद्दों को लेकर कष्ट हो सकता है। हर काम बेहतर तरीके से करने की कोशिश करेंगे।

मीन (19 फरवरी – 21 मार्च)सप्ताह सुखद और अनुकूल रहेगा। निकट संबंधियों एवं मित्रों से सहयोग मिलेगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा, बेहतर निर्णय ले पाएंगे। व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा। भौतिक सुविधाओं पर खर्च होगा।

साप्ताहिक राशिफल, सिंह राशि वालों पर सितारे मेहरबान रहेंगे Reviewed by on . सूर्य देव अपनी राशि में पहुंच गये हैं और सप्ताह के शुरूआत में ही मंगल मिथुन से निकलकर अपनी नीच राशि कर्क में प्रवेश कर रहा है। सितरों की इस बदली हुई स्थिति के क सूर्य देव अपनी राशि में पहुंच गये हैं और सप्ताह के शुरूआत में ही मंगल मिथुन से निकलकर अपनी नीच राशि कर्क में प्रवेश कर रहा है। सितरों की इस बदली हुई स्थिति के क Rating:
scroll to top