उधर, सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ जीआरपी थाने पहुंच गए तथा मृतक की जेब से मिले आई कार्ड व मोबाइल के जरिए उनके परिजनों से वार्तालाप की कोशिश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, कानपुर देहात के थाना अकबरपुर गांव भवानीपुर निवासी राजेंद्र सिंह जो फतेहपुर जनपद के डीसीआरबी में तैनात थे। वह बीती 1 मई को डीसीआरबी से इलाहाबाद क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किए गए थे।
उन्हें 30 जुलाई को कानपुर जोर के लिए रिलीव किया गया था। तबीयत खराब होने पर उनके साढू का लड़का अतुल उन्हें लेकर फतेहपुर आ गया। सुबह लगभग 5 बजे राजेंद्र सिंह यादव टहलने के लिए निकले जब वह हरिहरगंज रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिस कारण उनके शरीर के परखचे उड़ गए।
मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।