रियो डी जेनेरियो, 2 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजील शुक्रवार से रियो डी जेनेरियो में शुरू हो रहे ओलम्पिक खेलों के लिए पुलिस बल में 33 फीसदी का इजाफा करेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राजील के सेनाध्यक्ष कर्नल क्लाउडियो लिमा फ्रीएरा ने सोमवार को बताया कि पहले ओलम्पिक खेलों के लिए 10,400 पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे, लेकिन अब यह संख्या 13,900 होगी।
उन्होंने कहा कि कुछ अतिरिक्त अधिकारी सुरक्षा बल के प्राशसनिक महकमे से आएंगे और वह आमतौर पर कार्यालय में बैठ कर काम करेंगे।
1,300 के करीब पुलिस कर्मी ओलम्पिक आयोजन स्थलों पर तैनात रहेंगे, जहां स्पर्धाएं आयोजित होंगी। शेष पुलिस बल को पूरे शहर में तैनात किया जाएगा।
लिमा ने कहा, “बारा डा टिजुका में हमारा पूरा नियंत्रण रहेगा, क्योंकि यहां ओलम्पिक की कई स्पर्धाएं खेली जानी हैं।”
उन्होंने कहा, “ओलम्पिक स्थल के बाहर और भीतर आतकंवादी हमलों से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित 10,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।”
पुलिस कर्मियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी के बाद रियो ओलम्पिक के लिए तैनात होने वाले कुल सुरक्षाकर्मियों की संख्या 55,000 हो गई है, जिसमें 22,000 सेना के जवान शामिल हैं।