सीवान, 2 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज सहायक थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से चोरों ने सोमवार की रात राम और जानकी समेत चार देवी-देवताओं की अष्टधातु से निर्मित मूर्तियों की चोरी कर ली।
पुलिस के अनुसार, भोपत भरथियां गांव के रामजानकी मंदिर में चोरों ने चार अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी कर ली। चोरी की गई मूर्तियों में राम, लक्ष्मण, सीता व ठाकुर जी की मूर्तियां शामिल हैं।
लकड़ी नबीगंज सहायक थाना के प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दास व उनके सहयोगी सोमवार रात आठ बजे के आसपास पूजा कर मंदिर परिसर का मुख्यद्वार बंद कर सोने चले गए।
मंगलवार की सुबह जब वे ताला खोल मंदिर में दाखिल हुए तो मूर्तियां अपने स्थान से गायब मिलीं।
शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है तथा चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।