रियो डी जेनेरियो, 2 अगस्त (आईएएनएस)। ओलम्पिक विजेता चीन के तलवारबाज लेई शेंग ने कहा है कि वह अपने अंतिम ओलम्पिक अभियान का सुखद अंत चाहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 32 वर्षीय शेंग ने चार साल पहले लंदन ओलम्पिक-2012 में पहला स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसी कारण वह इस बार दूसरे खिलाड़ियों के लिए कड़े प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे हैं।
शेंग ने कहा, “साओ पाउलो में अभ्यास करने के बाद मैं हवाई यात्रा से हुई थकान और वातावरण की समस्या से बाहर आ चुका हूं। मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं। मुझे रियो की चुनौती का बेसब्री से इंतजार है।”
उन्होंने कहा, “मैं शरीरिक अभ्यास पर काफी मेहनत कर रहा हूं और तेज प्रतिक्रिया करने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने टूर्नामेंट के लिए विशेष तैयारी की है।”
चीन की तलवारबाजी टीम ने सोमवार को रियो पहुंचने से पहले साओ पाउलो में एक सप्ताह के अभ्यास शिविर में हिस्सा लिया।