मथुरा, 2 अगस्त (आईएएनएस)। मथुरा छावनी क्षेत्र में सेना के अधिकारी 12,000 पौधे लगाएंगे। सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सैन्य अधिकारियों द्वारा यह अभियान बुधवार से शुरू किया जाएगा।
लेफ्टिनेंट जनरल शौकीन चौहान ने कहा, “वर्तमान में छावनी का 75 प्रतिशत हिस्सा हरित है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि यहां और भी गुंजाइश है।”
उन्होंने कहा, “इस पहल में सैनिकों के बच्चे और परिवार सक्रिय रूप से शामिल होंगे।”