अधिकारियों ने कहा कि तुर्की के विदेश मंत्री अपने एक दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ औपचारिक मुलाकात करनी है।
तुर्की के विदेश मंत्री कई अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग तथा क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
पाकिस्तान पहुंचने के बाद कावुसोग्लु ने मीडिया से कहा कि इस दौरे के दौरान पाकिस्तान तथा तुर्की के बीच द्विपक्षीय संबंध तथा क्षेत्रीय विकास का मुद्दा एजेंडे में होगा।
पाकिस्तान उन देशों की फेहरिस्त में शामिल रहा है, जिसने तुर्की में तख्तापलट के प्रयास की निंदा की और राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन को समर्थन देने की घोषणा की थी।
तख्तापलट प्रयास के दौरान संघर्षो में कम से कम 246 लोग मारे गए थे।