संयुक्त राष्ट्र, 2 अगस्त (आईएएनएस)। मलेशिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अगस्त माह के लिए आवर्ती अध्यक्ष पद संभाल लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में मलेशिया के स्थायी प्रतिनिधि व राजदूत दातो रामलान इब्राहिम ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में जापान के स्थाई प्रतिनिधि कोरो बेसहो से परिषद की आवर्ती अध्यक्षता का पदभार ग्रहण किया। बेसहो जुलाई माह के लिए परिषद के अध्यक्ष थे।
इब्राहिम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगस्त माह के लिए सुरक्षा परिषद की प्राथमिकताओं में सीरिया की राजनीतिक एवं मानवीय स्थिति के साथ-साथ जैविक हथियारों से जुड़े मुद्दों पर परिचर्चा होगी।
इसके अलावा इस माह परिषद, संयुक्त राष्ट्र के अगले प्रमुख के लिए दौड़ में शामिल प्रत्याशियों के दूसरे दौर का चुनाव भी शुक्रवार को कराने जा रही है।
परिषद के सदस्य दक्षिण सूडान की राजधानी जूबा में फिर लड़ाई शुरू हो जाने की वजह से संयुक्त राष्ट्र के शांति बहाली मिशन के शासनादेश में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र के तहत सुरक्षा परिषद की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि पूरी दुनिया में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखे। यह संयुक्त राष्ट्र के शांति बहाली अभियानों के आदेश पर काम करती है।
परिषद में पांच स्थायी सदस्य चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस हैं। 10 अस्थायी सदस्य हैं, जिनका कार्यकाल दो वर्ष का होता है।
परिषद की अध्यक्षता 15 सदस्य देशों के बीच बारी-बारी से आती है जिनमें देशों का नाम अंग्रेजी भाषा के वर्णानुक्रम से महीने के हिसाब से आता है।