नोएडा, 2 अगस्त (आईएएनएस)। प्रो कबड्डी लीग या फिर यूं कहें कि कबड्डी जैसे हरफनमौला खेल को एक और हरफनमौला प्रशंसक मिल गया है। यह प्रशंसक और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव हैं।
कपिल ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रो कबड्डी लीग का जमकर तारीफ की और कहा कि वह खिलाड़ियों की फिटनेस और मुकाबलों के रोमांच से खासे प्रभावित हैं। कपिल ने कहा कि वह रोजाना कबड्डी देखा करते थे।
जेपी अस्पताल के अत्याधुनिक ‘डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन’ का उद्घाटन करते हुए कपिल ने कबड्डी और इसे जुड़े खिलाड़ियों के गुण गाये।
कपिल ने कहा, “कबड्डी में गजब का रोमांच है। यह खेल फिटनेस के लिहाज से भी बेहद चुनौतीपूर्ण है। खिलाड़ियों के देखिए, कैसे एक दूसरे से जूझते हैं। आप जब तक फिट नहीं होंगे, इस तरह जूझ नहीं सकते।”
कपिल ने कहा कि स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के माध्यम से कबड्डी ने एक नए आयाम को छुआ है। बकौल कपिल, “मैं इस खेल को रोज देखता था। इस लीग ने कबड्डी को लोकप्रियता के नए आयाम तक पहुंचाया है। यह खेल पहले तो रोमांचक था और अब दर्शनीय भी बन गया है।”
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण का समापन हुआ, जिसमें पटना पाइरेट्स टीम ने बाजी मारी। अब भारतीय कबड्डी प्रेमियों को कबड्डी विश्व कप-2016 का इंतजार है, जिसका आयोजन अक्टूबर होगा और इसमें 12 देश हिस्सा लेंगे।