Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » वी.के. सिंह सऊदी अरब जाएंगे

वी.के. सिंह सऊदी अरब जाएंगे

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय श्रमिकों को सऊदी कंपनियों से निकाले जाने के बाद पैदा हुए खाद्य संकट से निपटने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह मंगलवार रात को सऊदी अरब रवाना होंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि सिंह तीन अगस्त की सुबह जेद्दा पहुंचेंगे और दो दिन बाद भारत लौटेंगे।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा था कि भारत अपने 10,000 से ज्यादा बेरोजगार श्रमिकों को सऊदी अरब से वापस लाने के सभी प्रयास कर रहा है। उन्हें शिविरों में भोजन भी दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संबद्ध कंपनियों ने अपने कारखाने बंद कर दिए हैं और चले गए हैं। उन्होंने कहा,”हम अपने मजदूरों को वहां नहीं छोड़ सकते.. हमने विदेश कार्यालय से उन्हें सऊदी अरब से वापस भारत लाने के लिए अधिकृत करने की अनुमति मांगी है।”

वी.के. सिंह सऊदी अरब जाएंगे Reviewed by on . नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय श्रमिकों को सऊदी कंपनियों से निकाले जाने के बाद पैदा हुए खाद्य संकट से निपटने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह मंगलवार नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय श्रमिकों को सऊदी कंपनियों से निकाले जाने के बाद पैदा हुए खाद्य संकट से निपटने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह मंगलवार Rating:
scroll to top