ट्यूनिस, 31 जुलाई (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब असद शनिवार को संसद में विश्वास मत हासिल करने में असफल रहे हैं।
एसेंबली ऑफ पीपुल्स रिप्रजेंटेटिव (एआरपी) के एक पूर्ण सत्र में राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने 118 मत खिलाफ में, 3 पक्ष में दिया और 27 अनुपस्थित थे।
असद की सरकार अपने मिशन को एक नई सरकार के गठन तक जारी रखेगी।
असद ने मतदान से पहले संसद में प्रतिनिधियों से कहा, “मैं यह अच्छी तरह से जानता हूं कि मैंने अपने देश के लिए अपना कर्तव्य पूरा किया है।”
उन्होंने कहा, “मैं विश्वास मत नहीं जीत पाया हूं, लेकिन मैं संविधान के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए आप के सामने यहां प्रस्तुत हूं।”
उन्होंने चेतावनी देते हुआ कहा कि अगली सरकार के लिए मिशन आसान नहीं होगा।
ट्यूनीशियाई प्रधानमंत्री ने विश्वास मत की मांग करने के लिए 20 जुलाई को संसद का एक सत्र आयोजित किया था।
इससे पहले राष्ट्रपति बेजी कैद एसाब्सी ने एक राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे पर्यवेक्षकों द्वारा असद के इस्तीफा देने के निमंत्रण के रूप में देखा गया था।