नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से कहा कि चिकित्सकों के निर्देश के बिना ‘एंटीबायोटिक’ दवाओं का सेवन न करें।
मोदी ने आकाशवाणी पर अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, ” एंटीबायोटिक दवाएं लेने की आदत एक बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती है। यह कुछ देर के लिए आपको राहत दे सकती है, लेकिन चिकित्सकों के निर्देश के बिना आपको एंटीबायोटिक दवा कभी नहीं लेनी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि अपने से ‘एंटीबायोटिक’ दवाएं खाने से शरीर में ‘एंटीबायोटिक’ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सकती है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “सरकार ‘एंटीबायोटिक’ प्रतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। आपने गौर किया होगा कि ‘एंटीबायोटिक’ दवाओं की पट्टी पर आपको चेतावनी देने के लिए एक लाल रंग की रेखा है।”
उन्होंने लोगों को सतर्क होने और डेंगू को फैलने से रोकने का अनुरोध किया। सामान्यत: डेंगू इस मौसम में ही फैलता है।
मोदी ने कहा, “डेंगू को रोका जा सकता है। हमें स्वच्छता को लेकर सतर्क रहना चाहिए।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आप टीवी पर विज्ञापन जरूर देखते होंगे, लेकिन कभी कभी हम उदासीन होते हैं। सरकार, अस्पताल और चिकित्सक अपना काम करेंगे, लेकिन आपको सतर्क रहना चाहिए ताकि डेंगू आपके घर में नहीं प्रवेश करे।”