मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। आध्यात्मिक गुरु राधानाथ स्वामी की नई किताब ‘द जर्नी विद इन : एक्सप्लोरिंग द पाथ ऑफ भक्ति’ अमेरिका में अपने विमोचन के दो महीने के भीतर ही न्यूयॉर्क टाइम्स की जुलाई की सूची में सर्वाधिक बिक्री वाली किताब बन गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के प्रमुख राधानाथ स्वामी की किताब जुलाई 2016 की सूची में धर्म, आध्यात्मिकता और आस्था की श्रेणी में सबसे ऊपर रही।
राधानाथ स्वामी ने इस पर कहा, “मैं इस किताब के प्रति अमेरिकियों की ऐसी शानदार प्रतिक्रिया को लेकर सचमुच उत्साहित हूं। इस प्रकार का आध्यात्मिक रुझान और जागरूकता इस्कॉन द्वारा चलाए जा रहे मानवतावादी अभियानों के प्रति मेरे विश्वास और प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं।”
किताब का विमोचन 17 मई को किया गया था। रसेल ब्रांड, कोर्नेल वेस्ट, शैरोन गेनॉन और अन्य ने किताब का समर्थन किया है।
राधास्वामी एक जाने माने कॉरपोरेट वक्ता, आध्यात्मिक संगठनों के नेता हैं। वह इस्कॉन के जरिए स्कूली बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना, एक अस्पताल और मुंबई के पास एक इको विलेज भी चलाते हैं।