इस्लामाबाद, 31 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा एजेंसी में अचानक आई बाढ़ से शादी के मेहमानों को ले जा रही एक बस के बह जाने से इसमें मरने वालों की संख्या 26 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि खाई से 11 शव बरामद किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया, “26 शव निकाले गए हैं। तीन घायलों को भी बाहर निकाला गया है, जबकि एक व्यक्ति लापता है।”
हादसा शनिवार सुबह का है, जब शादी से 30 मेहमानों को लेकर जा रही बस अचानक आई बाढ़ में बह गई और तबाई इलाके में एक खाई में जा गिरी।
घायलों को लैंडी कोटल इलाके के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों को चिकित्सा उपचार और प्रभावी राहत देने के निर्देश दिए हैं।