नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भावस्था संबंधी मौतों और अन्य जटिलताओं पर चिंता जताते हुए रविवार को कहा कि देश के सरकारी अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी।
‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान देश को संबोधित करते हुए मोदी ने देशभर के चिकित्सकों से अपने क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को महीने में एक बार नि:शुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान करने के सरकार के मिशन में शामिल होने की अपील की।
मोदी के अनुसार, “भारत सरकार ने ऐसी महिलाओं की मदद के लिए एक मिशन शुरू किया है। कई चिकित्सकों ने पहले ही मुझे इसके लिए लिखित स्वीकृति दी है, लेकिन हमें अधिक चिकित्सकों की आवश्यकता होगी।”
उन्होंने कहा कि हर महीने की नौ तारीख को सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच की जाएगी और उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी।