97वें संविधान संशोधन का मध्यप्रदेश की सहकारिता पर पड़ने वाले प्रभाव पर एक दिवसीय कार्यशाला 30 जुलाई को त्रिलंगा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ कार्पोरेटिव मैनेजमेंट में की जा रही है। शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष श्री प्रभात पाराशर करेंगे।
कार्यशाला में आयुक्त एवं पंजीयक सहकारिता के वरिष्ठ अधिकारी एवं गुजरात राज्य सरकार के सहकारिता से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी व्याख्यान देंगे। कार्यशाला में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक, भूमि विकास बैंक, मत्स्य महासंघ, राज्य सहकारी संघ, राज्य लघु वनोपज संघ, राज्य सहकारी विपणन संघ, दुग्ध महासंघ, आवास संघ के अधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यशाला में 97वें संविधान संशोधन की आवश्यकता, मध्यप्रदेश सहकारी अधिनियम में सहकारिता चुनाव आयोग का गठन, कार्य-प्रणाली का प्रभाव, संविधान संशोधन का सहकारी संस्थाओं के ऑडिट पर प्रभाव के साथ-साथ सहकारी सोसायटी के निलम्बन संबंधी नये प्रावधानों पर चर्चा की जायेगी।