जर्मनी में भारत की राजदूत सुजाता सिंह भारत की नई विदेश सचिव बन गईं। सुजाता सिंह का जन्म जुलाई 1954 में हुआ था। उन्होंने रंजन मथई की जगह ली है।
सुजाता सिंह इससे पहले जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में भारत की राजदूत रह चुकी हैं। चोकिला अय्यर और निरूपमा राव मेनन के बाद सुजाता सिंह तीसरी महिला विदेश सचिव हैं। विदेश सचिव के तौर पर उनका कार्यकाल दो साल का होगा और वो जुलाई 2015 में रिटायर हो जाएंगी ।